महराजगंज (DVNA)। सिसवा नगर पालिका परिषद अन्तर्गत लोहेपार में मृतक अंतरित से रकम लेने के मामले में बुधवार की शाम निचलौल एसडीएम प्रमोद ने हल्का लेखपाल को निलंबित कर दिया, इस मामले में मृतक के पति ने पिछले 26 जून को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।
इस मामले मे निचलौल एसडीएम ने बताया कि लोहेपार निवासीनी लीलावती देवी कि बीते माह दैवीय आपदा के चलते मौत हो गई जिसे दैवीय आपदा राहत कोष से मृतक लीलावती के पति पप्पू के को 21 जून को 4 लाख रूपये मिले थे। हल्का लेखपाल शिवप्रताप रंजन ने मृतक महिला के पति पप्पू को 23 जून को बहला-फुसलाकर बैंक ले जाकर 49 हजार व 51 हजार का आरटीजीएस करा लिया गया था जिसे लेकर पीड़ित पप्पू ने 26 जून को एसडीएम से शिकायत कर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की 26 जून को डीएम से शिकायत के लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी इस मामले की जांच 1 जुलाई को नायब तहसीलदार रवि कुमार सिंह को मिली नायब तहसीलदार की जांच रिपोर्ट में हल्का लेखपाल दोषी पाया गया, इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर उप जिलाधिकारी निचलौल प्रमोद कुमार ने हल्का लेखपाल शिवप्रताप रंजन को निलंबित कर दिया गया।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here