रायबरेली (DVNA )। पांच दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के खालिकपुर कला गांव निवासी प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका को लेकर कोतवाली पहुंचा। पुलिस व परिजनों ने काफी देर तक समझाया लेकिन बात नही बनी। जिसके बाद दोनों की कोतवाली गेट स्थित मंदिर मे शादी करा दी गयी।
दरअसल भैरों तिवारीपुर मजरे पयागपुर नदौरा गांव निवासी संगीता को सात साल पहले पड़ोसी गांव ख़ालिकपुर कलां के ही सौरभ गुप्ता से प्यार हो गया। पांच दिन पूर्व दोनों ने समाज की सारी बंदिशों को ताक पर रख दिया और घर से भाग निकले। जिसकी सूचना संगीता के पिता होरीलाल ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने किसी तरह दोनों से संपर्क किया और दबाव बनाकर कोतवाली बुलाया। गुरुवार को प्रेमी युगल कोतवाली पहुंचे तो घर वालों ने दोनों को समझाया लेकिन दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। जिसके बाद परिजनों की सहमति से कोतवाली गेट स्थित शिव मंदिर मे युवक ने युवती की मांग मे सिंदूर भरा और माला पहनाकर शादी कर ली। इसके बाद दोनों घर चले गये।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के परिजन शादी के लिए राजी थे। दोनों ने स्वयं शादी कर ली है।पुलिस का मामले से कोई लेना देना नहीं है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here