लखनऊ (DVNA)। राजधानी में वैसे तो टै:फिक जाम की समस्या से यहां सड़कों पर चलने वाले हर वर्ग के वाहन चालकों और यहां तक कि पैदल चलने वाले लोगों को भी तमाम दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं। यही जाम अगर किसी वीवीआईपी मूवमेंट के रफ्तार पर ब्रेक लगा दे तो स्मार्ट सिटी के टै:फिक व्यवस्था की पोल खुल जाती है। दरअसल, सुबह जब अमौसी एयरपोर्ट से जैसे ही यूपी प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा की ओर बढऩा शुरू हुआ तो हुसैनगंज चौराहे आते-आते प्रियंका का काफिला काफी देर तक यातायात जाम में फंसा रहा। जिसके बाद उनकी सुरक्षा प्रोटोकाल में तैनात सुरक्षाकर्मियों के तो एकबारगी पसीने छूट गये।
हालांकि काफी मशक्कत के बाद प्रियंका का काफिला जाम से आगे निकल पाया। लेकिन सवाल वहीं आकर खड़ा होता है कि आखिर स्मार्ट सिटी की गिनती में कदमताल करता हुआ लखनऊ मेट्रो सिटी का टै:फिक मैनेजमेंट कब पूरी तरह व्यवस्थित होगा। जबकि इसके ऊपर प्रदेश सरकार एक अच्छा-खासा फंड खर्च कर रही है। जैसे अभी हाल-फिलहाल राजधानी के 100 से अधिक टै:फिक सिग्नल को और हाईटेक किया गया है ताकि तीसरी आंख के जरिये त्वरित ढंग से यातायात नियमों को तोडऩे वालों को टे:स किया जा सके।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here