देश विदेशहिंदी

नेपाल में राशन वितरण के साथ दरगाह प्रमुख का पैगाम लोगो तक पहुँचाया

बरेली-DVNA। दरगाह आला हज़रत से दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की ओर से पिछले दिनों नेपाल के गरीब मज़दूरों के लिए मुफ्ती सलीम नूरी के नेर्तत्व में उलेमा का एक प्रतिनिधि मंडल राहत पैकेज लेकर भेजा था। आज मुफ्ती सलीम नूरी, मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी, मौलाना गुलाम मुस्तफ़ा रज़वी ने कपिलवस्तु ज़िले के कृष्णानगर में जामिया बरकातिया में सुन्नी बरेलवी मरकज़ आला हज़रत बरेली का पैगाम नेपाल की अवाम तक पहुँचाया।
दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि बरेली से गए उलेमा ने दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां साहब व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां साहब का पैगाम देते हुए नेपाल के सुन्नी मुसलमानों के रिश्ते दरगाह आला हज़रत बरेली शरीफ से मजबूत करने पर ज़ोर दिया। अमन ओ शांति को सुन्नियत का प्रतीक बताया। आगे कहा कि लोग बिना किसी भेदभाव इंसानियत (मानवता) की खिदमत (सेवा) को आगे आये। इसके बाद राष्ट्रीय काउंसिल के कोषाध्यक्ष मौलाना मुश्ताक, जामिया नाईमिया के प्रिंसिपल मौलाना अकील नईमी, हाजी किफायत उल्ला खान, मौलाना मोहम्मद अहमद, मौलाना सद्दाम हुसैन मंसूरी, मौलाना अकरम फ़ैज़ी, मौलाना अहमद यार खान आदि की मौजूदगी में राहत पैकेज का वितरण किया गया।
दोपहर के बाद 80 पैकेट चनरोटा जनपद कपिलवस्तु की रजा जामा मस्जिद और जामिया अहले-ए-सुन्नत मिस्बाह-उल-उलूम मिस्कीनिया के परिसर में राहत सामग्री वितरित की गई । हजरत अल्लामा अब्बास साहब और अनवर भाई कारी नसरुललाह मौलाना अब्दुल मुस्तफ़ा साहब आदि मौजूद रहे
मुफ्ती सलीम नूरी ने बताया की वितरण कल भी जारी रहेगा। आखिर में सभी उलेमा ने पूरी दुनिया मे अमन ओ शांति के साथ कोरोना खात्मे की दुआ की।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here