लखनऊ (DVNA )। लगातार दो दिन से हो रही रिमझिम बारिस से राजधानी के मौसम का मिजाज बदल गया है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बीते गुरुवार और शुक्रवार को राजधानी में उमस, गर्मी और तेज चिलचिलाती धूप से लखनऊ वासी परेशान हो गये थे। इतनी गर्मी के बाद हुई बरसात से लोगों ने भी इस बरसात का खूब लुत्फ उठाया। शनिवार के बाद रविवार को भी झमाझम बारिश ने शहर की फि“जा को खूबसूरत बना दिया। इतने सुहाने मौसम में शहर वासी भी दिल खोल कर घूमने का मन बना रहे हैं।
लखनऊ के ज्यादातर पार्काे में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं कोई रिमझिम बारिश में चहलकदमी कर गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहा है तो कोई बारिश के बूदों से तरबतर हो सुहाने मौसम का आनन्द ले रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश भी अपना जलवा बिखेर रही है। रविवार को लखनऊ का तापमान 40 डिग्री रहा। देखा जाये तो मौसम विभाग ने अगले तीन चार दिनों के अन्दर लखनऊ के साथ-साथ प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वैसे तो यूपी के सभी जदपदो में बारिश के आसार है। रविवार को शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई,बाराबंकी, गोण्डा, बस्ती, संत कबीरनगर, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़ महाराजगंज व आसपास के इलाकों में कहीं भारी बारिश होगी तो कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी, मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि रविवार को हल्की बारिश के बाद भी अभी आगे भी बारिश हो सकती है। बादलों ने दस्तक दे दी है और लखनऊ के अलावा भी अन्य जनपदों में अभी दो तीन दिन तक बारिश के संकेत हैं।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here