हरदोई (DVNA)। जिले में एक गन्ने के खेत में विद्युत करंट की चपेट में आकर पिता पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शाहजहांपुर के रहने वाले एक शख्स का बेटा कुपोषित महत्वपूर्ण हो कि बेटे के इलाज के लिए किसी ने उसे एक गन्ने के खेत में नहलाने के लिए कहा था।जिसके बाद पिता अपने बेटे को लेकर गन्ने के खेत में पहुंचा,जहां खेत मालिक ने गन्ने के खेत में विद्युत करंट प्रवाहित कर रखा था।पिता-पुत्र के खेत में दाखिल होते ही विद्युत करंट की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सुबह खेत मालिक के खेत पर पहुंचने पर पूरे मामले की जानकारी हुई। मामले की सूचना के बाद तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इका हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही खेत में विद्युत करंट प्रवाहित करने वाले पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है और पूरे मामले में अग्रिम कार्यवाही में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार,जिले के पचदेवरा थाना इलाके के भाहपुर सपहा गांव में शाहजहांपुर जिले के थाना अल्लाहगंज के गांव धर्मपुर पिंडरिया के मजरा पांडेय की मढिय़ा के रहने वाले सुल्तान (40) खेती-बाड़ी करते थे।परिजनों के मुताबिक, उनका पुत्र गोविंद (10) कुपोषित था। जिसके इलाज के लिए उन्हें एक बाबा ने बच्चे को गन्ने के खेत में नहलाने के लिए कहा था,बाबा ने कहा था कि गन्ने के खेत में नहलाने से उसका कुपोषण दूर हो जाएगा।रविवार की सुबह सुल्तान अपने बेटे को लेकर पास के पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव भाहपुर सपहा पहुंचे,जहां धर्मपाल के खेत में गन्ने की फसल खड़ी थी।गन्ने के खेत में विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था,खेत के अंदर दाखिल होते ही सुल्तान और उसके बेटे की विद्युत करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।सुबह जब धर्मपाल अपने खेत पर पहुंचा तो दोनों के शवों को देखकर मामले की सूचना पुलिस और स्थानीय लोगों को दी।घटना से कोहराम मच गया।घटना के बाद मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ इका हो गई।पुलिस ने दोनों शवों को खेत से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने गन्ने के खेत में करंट प्रवाहित करने वाले धर्मपाल और उसके बेटे चीनू को हिरासत में लिया है।बताया जा रहा है कि धर्मपाल ने आवारा जानवरों से अपनी फसल को बचाने के लिए करंट को प्रवाहित किया था, जिसकी चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत हो गई।फिलहाल पुलिस पूरे मामले में अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here