बाराबंकी (DVNA)। ग्राम पंचायत लहडरा निवासी लव कुश पुत्र रामसनेही की नाले में डूबकर मृत्यु हो गई शव अभी तक गोताखोर खोज नहीं पाए है
ग्रामीणों से बात करने पर पता चला लवकुश खेत मे धान लगाने के लिए मजदूर बुलाने के लिए नाव से नाला पार करके गया,लेकिन लौटते समय लवकुश को नाव न मिलने के कारण तैरकर पार करने की कोशिश की लेकिन थक जाने के कारण बीच से वापस लौटते समय डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई,ग्रामीण और पुलिस लाश को ढूढऩे की कोशिश कर रहे है।
बताते चले यह नाला काफी गहरा व बड़ा नाला जो घाघरा नदी में मिलता है,ग्रामीणों ने इस नाला के सम्बंध में सांसद, व विधायक से पुल बनवाने के लिए कई बार कहा इसके संबंध में प्रार्थनापत्र उपजिलाधिकारी को दिया लेकिन इस तराई के गांवों का हाल कोई लेने वाला नही है।
लहडऱा निवासी रामगोपाल यादव का कहना है यह नाला कई गांवों को जोड़ता है यही मुख्य रास्ता है लेकिन पुलिया, पुल न होने से 45 वर्षीय लवकुश यादव की नाले में डूबने से मौत हो गई और बताया इस नाले पर पुल बन जाय तो यह दिक्कत न हो।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here