देश विदेशहिंदी

मृतकों को शौचालय तथा जीवितों को थमाया झुनझुना

सीतापुर(DVNA)। विकासखंड मिश्रिख की ग्राम पंचायत बिनौरा में भूतों के नाम कागजों पर शौचालय निर्मित कराने का नया मामला प्रकाश में आया है। यहां के निवासी जाबिर अली, वसीम, सोफीन, सलमान, लालू, दिग्विजय, हरीप्रसाद, शिवनरायन पाल आदि एक दर्जन से अधिक लोगों ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।

सभी का आरोप है कि ग्राम बिनौरा निवासी गोकरन पुत्र छेदन, विसुन कुमार पुत्र सुंदर, बाबू पुत्र राजपाल, दम्मू पुत्र पंचम, छेदन पुत्र जोगे, देवी पुत्र गुरुदीन, रहमान आदि दर्जनों व्यक्ति वर्षों पहले मृतक हो चुके है। परंतु गांव में तैनात ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान ने उनके नाम कागजों पर शौंचालय निर्मित कराकर लाखों रुपयों की धनराशि निकाल कर गमन कर ली है। इसी तरह गया प्रसाद पुत्र केदारी के नाम कागजों पर शौचालय निर्मित कराया गया है। परंतु ग्राम पंचायत में इस नाम का कोई व्यक्ति निवास ही नहीं करता है। गंगाराम, गौतम, शिवरतन, श्यामलाल, सप्तार, परिक्रमा, राजू, रघुवीर, जन्नू, कमलेश, जगदीश आदि लगभग 160 लाभार्थियों के शौंचालय सिर्फ कागजों पर ही निर्मित कराकर लाखों रुपयों की धनराशि गमन की गई है। जबकि मौके पर आज तक किसी भी लाभार्थी का शौंचालय निर्मित नहीं हैं। इसलिए सभी शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here