कुशीनगर-DVNA। जब लोगों में कोरोना से बचने के लिए जागरूकता आयी तो कोविड टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ गयी। अब टीकाकरण स्थल पर टीका लगवाने वालों की भीड़ जुटने लगी है। लोग जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए तैयार हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.संजय गुप्ता ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से शुरू किया गया। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों की टीकाकरण की व्यवस्था की गयी। उसके बाद फ्रंटलाईन वर्कर्स को टीका लगाया गया। इसके बाद से 60 प्लस आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण की व्यवस्था की गयी।
उन्होंने ने बताया कि पहले टीकाकरण की रफ्तार कम थी। लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना पड़ता था। मगर जबसे 45 प्लस आयु वर्ग के बाद 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था की गयी तो जब युवाओं ने टीका लगवाना शुरू किया । इसके बाद तो बुजुर्गों ने उन्हें सुरक्षित देख कर अपने मन की भ्रांतियों को दरकिनार कर अपना टीका लगवाना शुरू कर दिया, जिससे धीरे-धीरे रफ्तार बढ़ने लगी।
जब जुलाई माह से कलस्टर व्यवस्था के तहत टीकाकरण शुरू हुआ तो हर टीकाकरण स्थल पर टीका लगवाने वाले लाभार्थियों में होड़ मच गयी, और बूथों पर भीड़ लगने लगी।
यदि जुलाई माह के पांच दिन का टीकाकरण विवरण देखा जाए तो 10 जुलाई को 8128 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया। जिसमें 6614 लोगों ने पहली डोज तो 1514 लोगों ने दूसरी डोज लगवायी, 12 जुलाई को 7145 लोगों ने टीका लगवाया जिसमें से 5880 लोगों ने पहली तथा 1265 लोगों ने दूसरी लगवायी।
13 जुलाई को 9588 लोगों ने टीका लगवाया, जिसमें से 7883 लोगों ने प्रथम तो 1705 लोगों ने दूसरी डोज लगवायी, 14 जुलाई को टीका लगवाने वाले 5376 लोगों में से 3676 ने पहली तो 1700 लोगों ने दूसरी डोज लगवायी।
इसी प्रकार 15 जुलाई को 11886 लोगों ने टीका लगवाया, जिसमें से 10069 लोगों ने पहला तो 1817 लोगों ने दूसरी डोज लगवायी। उन्होंने कहा कि 18 प्लस आयु वर्ग के शत प्रतिशत लोगों को कोविड का टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतत प्रयत्नशील है। अब लोगों में जागरूकता आयी है, जिससे टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गयी है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here