देश विदेशहिंदी

खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन 22 जुलाई को, 21 जुलाई को बकरीद के उपलक्ष्य में अवकाश के चलते लिया गया निर्णय

हरदोई (DVNA)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया- इस माह 21 जुलाई को बकरीद के उपलक्ष्य में अवकाश होने के कारण खुशहाल परिवार दिवस अगले कार्यदिवस यानि 22 जुलाई को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- समुदाय में परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरूकता लाने तथा स्वीकार्यता बढ़ाने तथा परिवार नियोजन के व्यापक प्रचार – प्रसार के लिए हरदोई सहित समूचे सूबे में नवम्बर 2020 से खुशहाल परिवार दिवस मनाया जा रहा है। जनसँख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत सेवा प्रदायगी चरण के साथ ही इस दिवस को मनाया जाना है ।उनका कहना है कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भी परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में परिवार नियोजन सेवाओं की समुदाय स्तर पर स्वीकार्यता को बढ़ाना बहुत जरूरी है। इस पहल के तहत लक्षित समूह के परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर खास ध्यान दिया जाएगा। इन लक्षित समूह में शामिल हैं – उच्च जोखिम गर्भावस्था (एच.आर.पी.) के रूप में पूर्व में चिन्हित की गयीं महिलाएं, नव विवाहित दम्पति और वह योग्य दम्पति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here