अयोध्या (DVNA)। श्रीराम जन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति चल रही बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। यह बैठक शहर के पंचशील होटल में आयोजित की गई थी। बैठक के बाद एडीजी सुरक्षा बी.के. सिंह ने बताया कि इस बैठक पूर्व में हुई बैठकों में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई, साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। उन्होंने कहा कि इस समय अयोध्या में राम मंदिर निर्माण चल रहा है और मौके को देखने के बाद सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं ।
साथ ही उन्होंने कहा कि राम जन्म भूमि की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है बगैर समझौता के राम मंदिर का निर्माण चलता रहेगा और श्रद्धालु निर्वाध दर्शन करते रहेंगे ।उन्होंने बताया कि राम जन्म भूमि की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही सुदृढ़ और चुस्त-दुरुस्त रही है जितने भी इनपुट मिलने पर सब को संज्ञान में लिया जाता है। इस बैठक में सीआरपीएफ , पीएससी के अधिकारी समेत खुफिया तंत्र के भी अधिकारी मौजूद रहे साथ ही रेंज के आईजी व जनपद के जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौजूद रहे।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here