अन्य

मुख्य चिकित्सा आधिकारी ने  सामुदायिक केन्द्र का किया निरीक्षण

 पीकू वार्ड  को गाइड लाइन के अनुसार तैयार करवाने के निर्देश 
आपातकालीन सेवाओं को  और  दुरुस्त बनाने के दिये निर्देश 
आगरा,  | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को जनपद के सामुदायिक  स्वास्थ्य केन्द्र बरौली अहीर का निरीक्षण  किया | इस दौरान उन्होंने   आँक्सीजन प्लाण्ट एवं पाइप लाइन का कार्य अतिशीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये |  इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए बनाये जा रहे पीकू ( PICU ) वार्ड के सिविल वर्क को जल्द  पूरा करने के लिए कहा |  इसके अतिरिक्त पीकू वार्ड के लिए विशेष तौर पर एक कक्ष में 6 बेड  होंगे जिसमें आँक्सीजन कन्सन्ट्रेटर , दो  कक्षों में वैन्टीलेटर , दो  कक्षों में बाइपैप लगाने के निर्देश दिये और आपातकालीन सेवाओं के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया |  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहे इलेक्ट्रिकल  कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश जारी किये |  उन्होंने कहा-  चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये एवं किसी भी आपात स्थिति  से निपटने के लिए तैयारियों का अवलोकन किया  ।