गोरखपुर-DVNA। धराधाम इंटरनेशनल प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय को बांग्लादेश की प्रसिद्ध वर्ल्ड पीपुल फोरम ( टीवाईपीएफ) पॉलिटिकल टेलेंट इंस्टीट्यूट के संस्थापक एएमबीडीआरेएमडि लुत्फुल हैदर ने प्रोफेसर की मानद उपाधि दी।
डा. सौरभ विगत दो दशक से भी अधिक समय से सामाजिक, मानवीय, शैक्षिक एवं सामाजिक सौहार्द के उन्नयन के लिए समाज को विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर रहे हैं।
समाजिक सौहार्द का अप्रतिम उदाहरण धराधाम की परिकल्पना और विश्व बन्धुत्व की भावना से ओतप्रोत डा.सौरभ द्वारा महिलाओं के बढ़ रही हिंसा के खिलाफ समाज को खड़ा करने के लिए समय समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम कर आम जन मानस को प्रेरित किया। इनके द्वारा किये जा रहे पुण्य कार्यों के लिए वर्ल्ड पीपुल फोरम एवम बिया(ज्ॅच्थ्) पोलिटिकल टेलेंट इंस्टिट्यूशन के संस्थापक
एएमबीडीआरएमडी लुत्फुल हैदर द्वारा प्रोफेसर की मानद उपाधि प्रदान से सम्मानित किया गया।
प्रोफेसर की मानद उपाधि मिलने पर धराधाम इंटरनेशनल परिवार सहित दर्जनों संस्थाओं द्वारा बधाई दिया गया है। इसके पूर्व भी डॉ. सौरभ पाण्डेय को दर्जनो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके है।
यह सम्मान प्राप्त करने पर डॉ. प्रेम प्रकाश, राजन सिंह सूर्यवंशी, डॉ शम्भू पवार,डॉ निक्की शर्मा,डॉ एहसान अहमद,डॉ रत्नेश कुमार पांडेय,गोरखलाल श्रीवास्तव,डॉ राम कृपाल राय,डॉ रागिनी,गौतम ,आशुतोष शुक्ला,डॉ विनय श्रीवास्तव, अविनाश शुक्ला,मिन्नत गोरखपुरी,गुरु,समीर,डॉ सतनाम देवचाकर लन्दन,डॉ राम कृष्ण शाह अमेरिका,ग्लैडी केन्या ,कृपा शंकर राय,महेश ओझा,प्रो इवान क्रोशिया,जेस्सी फिलीपीन्स डॉ अमिताभ पाण्डेय, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, मनोज यादव सत्य प्रकाश सिंह,आदि ने बधाई दी है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here