देश विदेशहिंदी

आर्थिक तंगी से जूझ रहा युवक ट्रेन के आगे कूदा, मौत

मथुरा (DVNA)। आर्थिक तंगी और बीमार से जूझ रहे 55 वर्षीय हरिचंदी ने हार मान ली। रविवार को ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। मौके पर ही मौत हो गई। राधाकुण्ड पुलिस चौकी की पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार सुबह करीब 7 बजे अलवर राजस्थान से मथुरा जाने वाली ट्रेन जुल्हेंदी-राधाकुंड रेलवे स्टेशन से निकल रही थी कि तभी करीब 55 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति करीब एक दशक से राधाकुण्ड परिक्रमा मार्ग में जूस की रेहड़ी लगा कर अपना गुजारा कर रहा था। वह अकेला था। उसकी एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। वह पिछले कई माह से बीमार चल रहा था। इस कारण वह जूस की रेहड़ी भी नहीं लगा पा रहा था। बताया जा रहा है कि बीमारी के चलते वह आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था। दवाई के लिए भी उसके पास पैसे नहंी थे। दवाएं भी उधार ले रहा था। जो कि वह नहीं चुका पाया।
चौकी प्रभारी शिववीर सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति की शिनाख्त हरिचंदी पुत्र लालाराम निवासी जाटवान मोहल्ला राधाकुंड के रूप में हुई है। व्यक्ति काफी समय से बीमार व परेशानियों से जूझ रहा था। व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गई, शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here