महराजगंज-DVNA। सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में इस समय सीमेंट वाली नालियों व सड़कों का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है लेकिन जिस तरह मानक की धज्जियां उड़ायी जा रही है उससे तो साफ लगता है कि सेटिंग पक्की है और इस निर्माण में ठेकेदार जम कर लूट को खेल को अंजाम दे रहे है, लगता है अधिकारी अपनी कुर्सी छोड़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता तक नही देखना चाहते क्यों कि उन्हे सब सही लगता है।
पुरानी पुलिस चौकी से ताड़िखाने वाली सड़के के दोनों तरफ सीमेंट वाली नालियों का निर्माण हो रहा है लेकिन लाखों की लागत से बनने वाली इन नालियों के मानक क्या है किसी को नही पता, इतना ही नही नालियों के पानी शुचारू रूप से बह रहे है और नालियों का निर्माण भी चल रहा है अब आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि मानक की किस तरह धज्जियां उड़ाते हुए लूट को अंजाम दिया जा रहा है।
प्रत्यदर्शियों का कहना है कि इस नालियों के निर्माण में नीचे गिट्टी डाली ही नही गयी और सरिया की जाली बना नालियों का निर्माण हो गया, इतना ही नही इस नाली के निर्माण में नगर से निकली बालू का प्रयोग किया गया है।
इस तरह यहां ठेकेदार पूरी तरह मनमानी कर लूट मचाये हुए है, और ईओ साहब सब के नजर में यहां सब चंगा है।
इस सन्दर्भ में जब ईओ से बात की गयी तो उन्होने यह नही देखवा रहे है।
अब सवाल यह उठता है क्या वे निर्माण कार्य की गुणवत्ता नही देख रहे है, या फिर आफिस में बैठे ही ठेकेदारों को मनमानी की छूट दे रख्ी है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here