अलीगढ-DVNA। सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे आजम खान इन दिनों जेल में है। भाजपा सरकार आने के बाद लगातार उनकी मुश्किल बढ़ती चली गई। उनको पिछले वर्ष कोरोना भी हुआ और उसके बाद लखनऊ के बड़े अस्पताल में भर्ती भी रहे लेकिन दोबारा उनको वहां से फिर जेल भेज दिया गया। समाजवादी पार्टी ने भी एक तरह से उन से मुंह मोड़ लिया है लेकिन अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने उनकी रिहाई के लिए मांग करना शुरू कर दिया है।
बताते चलें कि आजम खान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रहे हैं और छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आज आज़म खान की रिहाई के लिए एक मार्च निकाला और एक ज्ञापन भी दिया।
आज़म खान की रिहाई के नारे लगाते हुए यह छात्र ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हैं और उनकी मांग है कि उनके वरिष्ठ छात्र रहे आज़म खान को तत्काल रिहा किया जाए। छात्रों ने आज एएमयू कैंपस के अंदर एक मार्च निकाला। छात्रों का कहना था कि हमारी जो मांगे हैं आज़म खान को को रिहा करने की डिमांड है। उनकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। यह लड़ाई बदले की भावना से आज़म खान को परेशान किया जा रहा है ऐसा ना हो कि ऊंट किस करवट बैठ जाए। आप अंदाज़ा नहीं लगा सकते हैं जो आज आप बदले की भावना से आज़म खान के साथ कर रहे हो कि कल आपके साथ ऐसा हो।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here