चित्रकूट (DVNA)। बारिश में जंगलों के खासा हरा-भरा होने के बाद भी पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर पुलिस व पीएसी बल जिले के एक मात्र साढ़े पांच लाख रुपये के ईनामी डकैत सरगना गौरी यादव की तलाश में काम्बिंग कर रही है। पुलिस को डकैतों के सफाये में ज्यादातर सफलता जुलाई-अगस्त माह में ही मिली है।
बुधवार को एसपी के निर्देश पर रैपुरा थानाध्यक्ष दुर्गेश प्रसाद गुप्ता की अगुवाई में पुलिस टीम ने लौरी, हनुमानगंज व सुजानगंज के जंगलों में दस्यु गौरी यादव की धर-पकड़ को काम्बिंग की। हालांकि पुलिस को फिलहाल दस्यु गौरी यादव का तो कोई सुराग नहीं मिला है। जंगलों में काम्बिंग दौरान चरवाहों से बातचीत में पुलिस को डकैत गिरोह के खिलाफ अहम जानकारी अवश्य मिली है।
यूं तो पुलिस अक्सर डकैतों की तलाश में काम्बिंग करती रहती है, लेकिन जुलाई व अगस्त माह की काम्बिंग में पुलिस ने ज्यादातर डकैतों के सफाये में सफलता प्राप्त की है। ज्यादातर डकैत जुलाई व अगस्त माह में ही पुलिस के हत्थे चढते रहे हैं। इस बार भी लोगों को उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव से पहले दस्यु गौरी यादव पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here