अमेठी (DVNA)। पिता की बचपन में मौत विधवा मां ने मेहनत मजदूरी कर पालन पोषण गांव वालों ने सहयोग कर 4 वर्ष पूर्व गुलनाज बानू के हाथ पीले करवाए थे लेकिन दहेज लोभी ससुराल जनों ने पहले दहेज के खातिर ताने दिए प्रताडि़त किया फिर हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर रख दिया मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना कोतवाली क्षेत्र के पलिया पूरब गांव की है यहां की निवासी मोहसिना बानो पत्नी स्वर्गीय सिराज अहमद की दो पुत्रियां थी लड़का नहीं था बड़ी लड़की गुलनाज बानो की शादी 2017 में गांव के ही तहस्सुर पुत्र जमीन के साथ की थी शादी के साल भर बाद से सोहर खाड़ी देश में है ससुराली जन दहेज में 4 लाखों रुपए व जेवरात की मांग वर्षों से कर रहे थे। क्योंकि बिना बाप की बेटी गुलनाज के लिए दहेज की रतन बड़ी बात थी प्रताडऩा सहकर भी इसने ससुराल नहीं छोड़ा ससुराल जनों पर मृतक की मां ने दहेज उत्पीडऩ के बाद हत्या की तहरीर पुलिस को दी है। गांव का ही मामला होने के कारण पुलिस दोनों पक्षों में ले देकर सुलह समझौता के प्रयास मेथी लेकिन मृतक के रिश्तेदारों के आने के बाद तहरीर दी गई पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक दहेज हत्या में किसी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here