देश विदेशहिंदी

बढ़ी बाढ़ और कटान की विभीषिका

अयोध्या (DVNA)। सरयू नदी में बढ़े पानी से अयोध्या में खतरे के लाल निशान से 9 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। इसकी चपेट में तहसीलों क्षेत्र से जुड़े तराई के दर्जनों गांव पर बाढ़ का खतरा और कटान से प्रभावित ग्रामीणों में भूचाल आया हुआ है।लोग अपने परिवार की सुरक्षा के लिये सुरक्षित जगह तलाशने में जुटे हैं। बीते 24 घंटे से हो रही बरसात और नेपाल के रास्ते पानी छोड़े जाने के कारण जिले में सरयू का जल स्तर बढ़ गया है। रौनाही तट बंधे के किनारे बसे दर्जनों गांव पानी से घिर गए है। अब तक सैकड़ों एकड़ भूमि की फसल पानी मे जल मग्न होने के कगार पर पहुंच गयी है।
तहसीलदार परमेश कुमार ने बताया कि बाढ़ के खतरे को देखते हुए सरयू के किनारे के क्षेत्र में तैनात लेखपालों को निर्देशित कर दिया गया है।बुधवार को तहसील के मंगलसी ढेंमवा रौनाही सनाहा कलाफऱपुर राम नगर धौरहरा सीबार सहित ढेंमवा के चार घरों को कटान से खतरा बढ़ गया है। यहाँ सरयू नदी की चपेट में आये परिवारों को ऊंचे और सुरक्षित स्थान पर परिवार सहित चले जाने का निर्देश दिया गया है इन्हें प्राथमिक विद्यालयों में ठहराने की ब्यवस्था की जा रही है। पीडि़त परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here