बुलंदशहर-DVNA। सिगरेट के मात्र 20 रु को लेकर हुए विवाद में निसार अहमद की हत्या का कोतवाली देहात पुलिस ने किया खुलासा किया है, इस घटना में शामिल 4 हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त 2 पिस्टल,कारतूस व कटी हुई अल्टो कार बरामद कर लिया है।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना से पर्दा उठाते हुए कहा कि निसार अहमद अपने गांव दरियापुर के बाहर सड़क किनारे चलाता था कैंटीन, 21.07.21 की रात्रि लगभग 8,45 पर लाल रंग की एक कार से 3 लड़के आए और उन्होंने दुकान से बीड़ी सिगरेट खरीदी पैसों की लेनदेन पर इनका निसार अहमद से विवाद हो गया, विवाद उपरांत तीनों लड़के वहां से चले गए थे कुछ समय पश्चात दो मोटरसाइकिलों पर वही लड़के कुछ और लड़कों के साथ वापस आए और आते ही निसार अहमद जो दुकान के बाहर बैठे थे उनके सर पर पल्ला मारा व गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था वही, निसार अहमद के लड़के अफसार द्वारा विरोध करने पर उसको भी गोली मार दी थी, घटना को अंजाम दे मौके से सभी फरार हो गए, पिता पुत्र को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें दिनांक 23.07.21 को दिल्ली के एक अस्पताल में निसार अहमद की इलाज के दौरान मौत हो गई, इस घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु बुलंदशहर ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्रीमती अरुणा राय को निर्देशित किया गया था।
उन्होने कहा क्योंकि पुलिस के पास सुराग के नाम पर बस एक लाल रंग की कार की जानकारी थी इसी के आधार पर लगभग एक दर्जन लाल कारों को ट्रेस कर, श्रीमती अरुणा राय के अथक प्रयास करने के पश्चात पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में हुई कामयाब, शातिर अपराधियों ने कार को पुलिस से बचने के लिए एक कबाड़ी के यहां कटवा दिया था, प्र0 नि0 को देहात श्री मती अरुणा राय ने पूरी घटनाक्रम का खुलासा करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 पिस्टल 32 बोर मय 6 जिंदा कारतूस व कबाड़ी के यहां से कटी हुई अवस्था में अल्टो कार की बरामद किया।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here