उरई (DVNA)। आगामी मुस्लिम त्यौहार मुहर्रम को लेकर कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सीओ ने आये हुए नगर के गणमान्य नागिरकों के साथ चर्चा करते कहा कि आने वाले त्योहार मोहर्रम को सरकार द्वारा जारी पुरानी गाइड लाइन के अनुसार ही मनाया जाएगा। जिसमें जुलूस बगैरह निकालने की मनाही है। वहीं सफाई व्यवस्था एवं बिजली पानी को चुस्त दुरुस्त रखने का अधिकारियों ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक वलिराज शाही, एस एस आई राजेश सिंह, एस आई नरेंद्र सिंह, एस आई राज कुमार सिंह, सागर चैकी प्रभारी संजीव दीक्षित, नगर पालिका से आर आई सुनील कुमार, बिधुत बिभाग से संविदा कर्मचारी महेंद्र सिंह पटेल सहित शहर काजी बशीरुद्दीन, काजी रमजान, बाबूजी, मकबूल अहमद, मुस्ताक खान, अनवर, खलीफा सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। वहीं थाना कैलिया में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में और थाना नदीगांव में प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में पीस कमेटी का आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी पुरानी गाइड लाइन के तहत ही त्योहार मनाए। इस दौरान क्षेत्र से आये गणमान्य नागरिक व पुलिस विभाग मौजूद रहा।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here