कानपुर (DVNA)। साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान गंगा बैराज पर भीड़ लगाकर मौज.मस्ती करना अब भारी पड़ेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने दी।
एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि देखा जा रहा है कि साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान शनिवार व रविवार को बैराज पर लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। लोगों के बेवजह घूमने से संक्रमण का खतरा बढऩे की आशंका है। इसके साथ ही शासन की कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन भी हो रहा है। जिसे देखते हुए अब ऐसे लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here