अन्य

डॉक्टर रश्मि मंत्री अब पुष्कर व आस पास ग्रामीण बच्चों को डिजिटल पढ़ाई करवाएगी

 

योग्यता के आधार पर दी जाएगी छात्र छात्राओं को स्कोलरशिप दी जाएगी । बच्चों को निशुल्क शिक्षण समाग्री  दी गयी ।

पुष्कर ।  20 साल तक इंग्लैंड में शिक्षा के क्षेत्र पुष्कर का नाम रॉशन करने वाली व यूके की पढ़ाई का अनुभव लेने के बाद पुष्कर की बेटी डॉक्टर रश्मि मंत्री यह पढ़ाई पुष्कर व आस पास के ग्रामीण बच्चों को कराएगी । खासकर बेटियों के लिए रश्मि मंत्री ने कोर्स तैयार किया है । जिसमे  abacus गणित व ब्रिटिश इंग्लिश  की महत्व पूर्ण भूमिका रहेगी । ब्रिटिश यूथ इंटरनेशनल कालेज के द्वारा  होशियार बच्चों को योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाएगी । रश्मि ने यह कोर्स इसलियये शुरू किया था की उनका पुत्र गणित में कमजोर था तब से ही abcus से  पढ़ाया ओर पुत्र धुर्व ने अच्छा रिजल्ट दिया   । रश्मि का मानना है कि जो लोग बाहर यूरोप में जाकर पढ़ना चाहते हैं लेकिन कई परिस्थितियों के कारण नही जा पाते है । खासकर लडकियो को अकेले भेजने में परिवार वाले सहमत नही होते  है । उन्हें अब कम खर्च ओर हर छात्र  यह पढ़ाई ऑनलाइन कर सके । रश्मि ने बताया कि अब जमाना धीरे-धीरे डिजिटल होता जा रहा है इसलिए सरकार के   डिजिटल इंडिया विजन को आगे बढ़ना चाहती है।  नए जमाने मे  बच्चा डिजिटल पढ़कर  अपना भविष्य तय व सुरक्षित कर सकते हैं क्योंकि वक्त के साथ चलना जरूरी है और कोरोना  में आई परेशानी के बाद यह जरूरी हो गया है  डिजिटल तरीके से पढ़ाई की जाए पुष्कर के मालनीयो के चौक में रहने वाले स्वर्गीय गिरधारी मंत्री की पुत्री का विवाह बीस साल पहले मनोज माहेश्वरी से हुआ था जिसके बाद  यूके के  ग्लास्गो  सिटी में रहते हैं लेकिन रश्मि बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थी और कंप्यूटर साइंस उनका सब्जेक्ट रहा था इसके चलते रश्मिने ब्रिटेन   में स्कॉलरशिप लेकर टॉप यूनिवर्सिटी  से पी एच डी की जिसके बाद रश्मि को वही  यूनिवर्सिटी में  पढ़ाने का अवसर प्राप्त हो गया । डॉक्टर रश्मि मंत्री द्वारा पुष्कर पहुचने पर स्टेडी पॉइंट पर बच्चों को निशुल्क abcus क्लास भी ली।और शिक्षण सामग्री भी वितरित की।

संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी