झांसी-DVNA। झांसी रेल मंडल के एरच रोड रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया, दरअसल, स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही मालगाड़ी कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंट गई वही इस मालगाड़ी के ठीक पीछे अहमदाबाद से दरभंगा की ओर जाने वाली त्रिभंगा एक्सप्रेस गाड़ी आ रही थी। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर की सक्रियता के कारण दरभंगा एक्सप्रेस को चितगुवां रेलवे फाटक के पास रोक दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यालय से राहत वाहन रवाना कर दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के चलते त्रिभंगा एक्सप्रेस 2 घंटे से भी अधिक समय तक खड़ी रही। रेलवे के सूत्रों के अनुसार यदि स्टेशन मास्टर सक्रियता नहीं दिखाता तो बड़ी घटना घट सकती थी, क्योंकि दोनों ही गाड़ियां एक ही रेलवे ट्रैक पर थी। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here