देश विदेशहिंदी

खतरा बढ़ाती जा रही तीसरी लहर

महराजगंज-DVNA। कोरोना की तीसरी लहर खतरा पैदा कर रही है। उसके बावजूद लोग बेखौफ होकर लोग घूम रहे हैं। लोग मास्क को बोझ समझने लगे हैं, जहां भीड़ होती है, वहां सबसे ज्यादा लापरवाही बरती जा रही है। पुलिस की कार्रवाई न के बराबर है। बाजारों के हालत खराब होते जा रहे है। शासन प्रशासन तीसरी लहर से सुरक्षा बरतने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग को हिदायत दे रहे है वहीं लोगों से भी सुरक्षा बरतने की अपील भी हो रही है। लेकिन इस अपील का जिले में असर नहीं हो रहा है।
दूसरी लहर से राहत मिलने के बाद से ही लोगों ने मास्क लगाना छोड़ दिया था। भीड़ इस कदर बाजारों में उमड़ी कि सभी ने कोरोना के नियमों को तोड़ दिया। आज तक ये नियम टूटते आ रहे हैं। लोगों को जागरूक नहीं किया जा रहा है। वाहन चालकों सहित जो दुकानों पर बैठकर नियम तोड़ रहे हैं और जो दुकानों पर बिना मास्क आकर सामान खरीद रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। बसों में बैठे लापरवाह लोगों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। समय रहते लोग जागरूक नहीं हुए तो सबकी परेशानी बढ़ सकती है।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here