राजापाकड़/कुशीनगर (DVNA)। कसया- तमकुहीरोड स्टेट हाइवे से गोबरही पुल से डमूर दुर्गा स्थान झरही नदी तक जाने वाली पिच सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए तत्काल सड़क मरम्मत करआए जाने की मांग की है। बताते चलें कि उक्त सड़क गोबरही, बरमपुर, दुमही, धर्मपुर पर्वत आदि गांवों को उक्त दुर्गा स्थान, दुदही ब्लाक मुख्यालय व तहसील तथा जिला मुख्यालय से जोडऩे वाले मुख्य मार्ग से जुड़ा इकलौता संपर्क मार्ग है जिससे होकर प्रतिदिन सैकड़ों राहगीर, दो पहिया व चार पहिया वाहन गुजरते हैं।
सड़क इस कदर टूटकर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है कि महज साढे चार किमी लंबी दूरी तय करने में घंटों समय लग जाता है। इतना ही नहीं आबादी के बीच सड़क पर घुटनों भर स्थाई जलजमाव के चलते दुर्घटनाएं तो होती है सडे पानी के दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दुश्वार है। प्रधान प्रतिनिधि अमर मिश्र, पंकज सिंह, प्रिस सिंह, रवींद्र सिंह आदि ने सड़क के उच्चीकरण व मरम्मत करने की मांग की है। जेई यूपी सिंह ने कहा कि स्टीमेट तैयार कर सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here