देश विदेशहिंदी

सब का साथ सब का विकास तो खटिक समाज क्यों उदास : मुनीष चौधरी

लखनऊ (DVNA)। राजधानी में अमीनाबाद के होटल सेन्ट्रल में खटिक समाज वेलफेयर सोसाइटी ने अपने समाज की समस्याओं व राजनैतिक मुदÞदो को लेकर सोमवार को पत्रकारों को बुला कर अपनी बातो से रूबरू कराने के लिए एक प्रेस कॅन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस आयोजन में खटिक समाज वेलफयर सोसाइटी के अध्यक्ष मुनीष चौधरी ने बताया कि सब का साथ सब का विकास वाली ये सरकार सोनकर समाज को सब से पीछे खड़ा दिया है। पिछले साढ़े 4 सालों से भाजपा हमें अनदेखा कर रही है जबकि हमारा समाज भाजपा की सरकार को तन मन धन से चुनावी मुदÞदा हो या कोई भी सामाजिक कार्य हर तरह से सहयोग करती आई है।
उन्होंने बताया कि 30 साल से हमारे समाज ने भाजपा को हर संभव सहयोग किये हैं और हमेशा तैयार रहती है किन्तु सरकार के साढ़े 4 साल बीत जाने के बावजूद सोनकर समाज से कोई भी मंत्री नहीं बनाया गया जिसका हमे खेद है। उन्होंने बताया कि हर विधान सभा से हमारे 10 हजार से लेकर 25 हजार मतदाता हैं लेकिन यूपी सरकार हमारे समाज को उचित जगह नहीं दे रही है। जिससे हमारा समाज भाजपा सरकार के इस कार्य से दुखी है।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार हमे अपने साथ लेकर चली थी उनके सरकार में सोनकर समाज से राज्यमंत्री बनाया गया था। भाजपा से नराजगी जताते हुए उन्होंने कहा अगर भाजपा सरकार ने अब हमें उचित जगह और कैबिनेट में स्थान नहीं देता है तो हम यूपी के हर जिले में दौरा कर संगोष्टी कर के चुनाव के एक माह पहले से ही यह तैय करेगी की हमारा समाज किसे वोट करेगी। इस आयोजन के आयोजक मुनीष चौधरी थे। कार्यक्रम में शैलेन्द्र चौधरी,दर्शन चौधरी,रामू चौधरी, दीपक चौधरी,शैलू आदि सोनकर व समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here