देश विदेशहिंदी

उफनाती नदी में युवक डूबा, पांच घंटे बाद निकला शव

चित्रकूट (DVNA)। उफनाये नाले में मछली मारने गये युवक की तेज बहाव में बहने से डूबने से युवक की मौत हो गई। बहती नदी में गोताखोर बन साहसी वन दरोगा ने छह किमी तैरकर शव को ढूंढ निकाला। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा गया है।
युवक के उफनाये नाले में डूबने की ये घटना सोमवार को शाम को हुई। बताया गया कि रैपुरा थाने के हनुमानगंज का एनपी सिंह पुत्र साधव अपने भाइयों व गांव के कुछ लोगों के साथ कौबरा नदी स्थित डैम में मछली मारने गया था। मछली पकडते समय संतुलन बिगडने से वह डैम के नीचे गिर गया। देखते-देखते उफनाई नदी में समा गया।
परिजनों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी प्रधानपति मुन्ना सिंह को दी। प्रधानपति मुन्ना सिंह ने कौबरा आकर रैपुरा पुलिस को सूचित कर थानाध्यक्ष योगेश गुप्ता व पुलिस बल के साथ शव ढूंढने में जुट गये। दरोगा शिवपूजन यादव व ग्रामीणों ने तैरने वालों को नदी में उतारकर पांच घंटे तक डैम से लेकर बेलहा चिफुला तक बीच धारा में युवक को ढूंढा।
गांव के कुछ लोगों ने सूचना दिया कि शव डैम से डेढ सौ मीटर दूर जमीन में गडा है। छह किमी ढूंढने के बाद पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला। शव देखते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक के दो बच्चे हैं। वह मजदूरी कर परिवार का पालन करता था। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी शिवप्रकाश ने बताया कि उफनाती नदी में गिरने से युवक की मृत्यु हुई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा गया है।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here