देश विदेशहिंदी

हम बस इतना ही कर सकते हैं….! नगर निगम ने दुर्घटना संभावित स्थानों पर लगवाए चेतावनी बोर्ड

मथुरा (DVNA)। धार्मिक नगरी मथुरा के लिए विकास की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सिलसिला अनवरत जारी रहता है। धर्म नगरी के प्रति आस्था इतनी है कि यह सरकार बदलने पर भी नहीं रूकता। जेनर्म से लेकर आदर्श शहर तक करोडों की जाने कितनी ही योजनाएं मथुरा शहर में समा चुकी है। बावजूद इसके हालात लगातार बदत बने हुए हैं। यहां तक कि बरसात के दिनों कान्हा की नगरी खौफनाक हो जाती है। खुद मेयर तक शहरवासियों को यह सुझाव दे चुके कि बरसात के समय घर से न निकलें तो ही बेहतर है।
वर्षा का मौसम है नाले और नालिया वर्षा के पानी से भर कर चल रही हैं। अभी हाल ही में किशोरी रमण डिग्री कॉलेज के निकट दो युवकों की नाले में गिरकर दु:खद मृत्यु भी हो चुकी है फिर भी नगर निगम ने ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए उचित उपाय नहीं किये हैं। बी.एस.ए. इन्जीनियरिंग कॉलेज के निकट नाले पर कोई सपोर्ट नहीं कोई दिवाल नहीं खाली एक बोर्ड लगा कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली। ऐसे नगर में जमाम जगह हैं जहां ऐसे दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र मौजूद हैं जहां रात्रि में दुर्घटना होने की पूरी सम्भावना है। जब कि बी. एस. ए. इन्जीनियरिंग कॉलेज के निकट नाले के आसपास काफी घनी आवादी भी है तथा ज्यादातर यहां पढऩे वाले छात्र व छात्राओं का आवागमन होता है। इस ओर नगर निगम को ध्यान देना चाहिए।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here