महराजगंज-DVNA। सिसवा बाजार स्थित सेठ दामोदर दास सिंघानिया प्रार्थमिक स्वास्थ केंद्र पर उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी सदस्य व क्षेत्रीय सह संयोजक
(सांस्कृतिक प्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्र) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश से कोविड महामारी में गोद लिए उक्त अस्पताल को कोरोना रोकथाम में उपयोगी दवाएं दान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री व जिला महराजगंज के प्रभारी सुभाष यदुवंश उपस्थित रहे , विशिष्ट अतिथि सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल व भाजपा कार्यालय प्रमुख गौतम तिवारी रहें।
इस कार्यक्रम के दौरान अमित अंजन ने कहा कि उनके गोद लिए अस्पताल को पूर्व में सेठ दामोदर दास सिंघानिया प्रार्थमिक स्वास्थ केंद्र के नाम से जाना जाता था जो अब सरकारी कागजो से नाम गायब है, कोरोना के तीसरी लहर से लड़ने के लिए सेठ दामोदर दास सिंघानिया प्रथमिक स्वाथ्य केंद्र के स्वास्थ कर्मी पहले की तरह तैयार हैं, दवाइयों की कमी न हो इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया आगे भी आपूर्ति के लिए सरकार प्रतिबद्ध है व सिसवा के सामाजिक संस्थाओं को भी आगे ले के अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि अस्पतालों को महापुरषों के नाम से जानना सिसवा की धरोहर को संजोना है इसके लिए हम पत्र लिख कर जिला प्रशासन को अवगत कराएंगे,मुख्यअतिथि सुभाष यदुवंश ने कहा कि कोरोना काल मे भाजपा का हर कार्यकर्ता सड़को पर उतर कर जो सेवा भाव से लोगो की मदद की वो राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत ओजस्वी कार्यकर्ताओं का समर्पण है, भाजपा संस्कार व अनुशासशित पार्टी है हम देश पे मर मिटने वाले लोग है देश से कोरोना भागने के लिए हर सम्भव प्रयास जारी है।
संचालक भाजपा पूर्व विस्तारक धर्मनाथ खरवार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को नई दिशा देते है व बाकी लोगो को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते है,भाजपा नेता मदन राजभर ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता जितेंद्र बहादुर सिंह, बैजनाथ सिंह,कुंन्दन सिंह ,हिन्दू युवा वाहिनी नेता शेषमणि व हियुवा जिला महामंत्री मनीष शर्मा ,डॉ मनोज कुशवाहा ,व अन्य स्वस्थकर्मी उपस्थित रहें।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here