मथुरा (DVNA)। चप्पे चप्पे पर चैकिंग, हर नाके पर पुलिस। लगातार चालान की कार्रवाही के बावजूद बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। बदमाशों ने लगातार दो रात में दो दुस्साहसिक वारदातों को अंजाम दे दिया है। बुधवार की रात को स्कार्पियो में आए बदमाश प्रदेश सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मीनरायण की कार हो ही उनके भतीजे के घर के सामने से चोरी कर ले गए थे। गुरूवार की रात को गोवर्धन थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार रात को लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। हथियारबंद बदमाशों ने युवकों से कार, मोबाइल और नगदी लूट ली। पुलिस ने चेकिंग के दौरान लूट की वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त की गई कार को बरामद कर लिया है। बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। रात को करीब नौ बजे महेश ठाकुर पुत्र भगवान सिंह निवासी बड़ी हवेली गोवर्धन अपने दोस्त पंकज सैनी पुत्र दामोदर निवासी रामागली पशु पेठ और परशुराम पुत्र ब्रजेश निवासी छोटी हवेली गोवर्धन के साथ कार में सवार होकर डीग बाईपास स्थित अपने खेत पर गया था। कार्यवाहक थाना प्रभारी रवींद्र बाबू ने बताया कि बाईपास मार्ग पर बाइक सवारों बदमाशों ने लूट की वारदात की थी। वाहन चेकिंग के दौरान हाथिया के समीप कार को बरामद कर लिया है। अन्य सामान नहीं मिला है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। खेत के सामने बाईपास पर कार खड़ी कर तीनों युवक बातचीत कर रहे थे कि तभी बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश उनके पास आकर रुके और तमंचे के बल पर उनसे तीन मोबाइल फोन, कार और 11250 रुपये लूट कर नीमगांव की ओर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद डरे सहमे युवकों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे मय फोर्स के मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक लुटेरे मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने महेश ठाकुर की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here