लखनऊ (DVNA)। राजधानी में कई दिनों से बरसात न के बराबर हुई जिससे लोगो को गर्मी का आभास हो रहा था। लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। वहीं शुक्रवार को सुबह से बारिश होने से मौसम गर्मी से नरमी में तबदील हो गया। लोगो को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली । बता दें कि कई दिनों से सिर्फ बूदाबांदी होने से शहर में उमस हो रही थी। सुबह तेज धूप निकली थी, लगभग 10 बजे से बारिश होना शुरू हुआ कि फिर रुक- रुक कर बरसात होती रही । इससे शहर में मस्ती का आलम था। हर कोई इस बारिश का लुत्फ उठा रहे थे। मौसम भी इस तरह के रिमझिम बारिश से खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में इस तरह से रुक-रुक के बारिश होती रहेगी। जिससे मौसम में नरमी बनी रहेगी। यहीं हाल प्रदेश के कुछ जिलों में रहेगी। कहीं तेज तो कहीं बंूदाबादी बनी रहेगी। लखनऊ में बारिश के लगातार होने की संभावना कम है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here