देश विदेशहिंदी

गरीबों का हक मार कर अपना पेट भर रहे कोटेदार

धनपतगंज,सुल्तानपुर (DVNA)। देश के प्रधानमंत्री व सूबे के मुख्यमंत्री कोविड-19 महामारी के चलते जीवन यापन करने के लिए गरीबों को मुफ्त राशन देने का कार्य कर रहे हैं। वही कोटेदार सरकार की मंशा पर पानी फेरने से बाज नही आ रहे हैं।
विकासखंड धनपतगंज के ग्राम पंचायत रामनगर चेती सरकारी राशन की दुकान पर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी राजेश सिंह को शिकायत पत्र देकर राशन की घटतौली व उपभोक्ताओं से सरकारी मूल्य से अधिक पैसा वसूलने, व यूनिट की हेराफेरी, आपात्रो का राशन कार्ड बनाए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीण राम अकबाल दूबे, रुद्रमणि,राम अभिलाष , सतीश कुमार, अरविंद दूबे,ने कहा कि शासन का आदेश है कोटेदार अपने सगे संबंधियों का राशन कार्ड जारी नही कर सकता। वावजूद अपनी माता जी का अंतोदय कार्ड बनाकर राशन ले रही है अतरू जल्द जांच कराए जाने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी राजेश सिंह ने कहा कि जल्द ही जॉच कर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here