कानपुर (DVNA)। शहर के बिधनू क्षेत्र के हाजीपुर गांव में बुजुर्ग की हत्या के आरोप में गांव की ही बीएससी पास छात्रा और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने पर छात्रा ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। इससे तंग आकर मैंने ही अपने प्रेमी के साथ हत्या की साजिश रची थी। देर रात बुजुर्ग को मिलने के लिए बुलाया और उसका गला रेंत दिया।
बिधनू थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि हाजीपुर गांव बिधनू में 2 अगस्त की रात को बुजुर्ग विजयकांत मिश्रा (64) का ईंट से सिर कूचने के बाद चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई थी। 3 अगस्त को खेत में रक्तरंजित शव देखकर परिवार और गांव के लोगों को हत्याकांड की जानकारी हुई थी। विजय के दामाद कौशल किशोर ने हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि मृतक विजयकांत मिश्रा ने गांव की बीएससी फाइनल ईयर में पढऩे वाली छात्रा को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद उसे यह बात सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा था। लगातार ब्लैकमेलिंग से आजिज होकर छात्रा ने गांव में रहने वाले प्रेमी सोनू राजपूत के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। इसके बाद विजयकांत को ट्यूबवेल पर मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान वहां पहले से मौजूद सोनू ने लाठी से सिर पर वार करके उन्हें गिरा दिया। फिर सिर को ईंट से कूचा और चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। बिधनू पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
छात्रा ने हत्याकांड की साजिश तैयार की और अपने प्रेमी के साथ कल्याणपुर से धारदार चाकू खरीदा था। इसके बाद देर रात विजयकांत को मिलने के लिए बुलाया और अपने प्रेमी के साथ हत्या की थी। कहीं बच न जाए इसके चलते प्रेमी ने ईंट से सिर कूचने के बाद चाकू से गर्दन रेत दी थी। इससे विजयकांत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
एसपी आउटर एपी सिंह ने बताया कि बिधनू पुलिस ने 48 घंटे में जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया।एसपी आउटर ने खुलासा करने वाली बिधनू थाने की टीम को 20 हजार का इनाम दिया।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here