अन्य

विभिन्न आश्रम के प्रमुखो ने चालीहा साहिब की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित की 

   कैरिज कारखाने के सामने स्थित दुर्गा माता झूलेलाल मन्दिर में चालीहा उत्सव 
    अजमेर । उत्तर पश्चिम रेल्वे के कैरिज कारखाने के सामने स्थित दुर्गा माता झूललेाल मन्दिर में पूज्य हालाणी दरबार डिग्गी बाजार के मुख्य सेवादारी जे.के.माखीजानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब जब धरती पर अत्याचार बडते है तब तब परमाता अवतार लेकर अपने भक्तांे की रखा करते है।रेल्वे सिन्धू सभा के द्वारा शनिवार को पूज्य झूलेलाल साहिब के चालीहा उत्सव के अन्तर्गत अनेक प्रमुख दरबारो के प्रमुखो के द्वारा पवित्र ज्योति प्रज्जवलित की गई।अतिथि के रूप में भोलेश्वर महादेव मन्दिर वैशाली नगर के ओम प्रकाश हीरानन्दानी ने झूलेलाल द्वारा भक्तो की एवं धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेना बताया।प्राचीन सिन्धी मन्दिर गंज के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी ने झूललेाल की पवित्र ज्योति धर धर पहुंचाने की बात कही।पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी और रेल्वे सिन्धू सभा के संरक्षक रमेश लालवानी ने पूज्य झूलेलाल के अवतार से जुडी सिन्धू नदी के श्रद्वालुओ और नसरपुर में झूलेलाल साहिब के अवतार की जानकारी प्रदान की।झूलेलाल मन्दिर के सेवादारी अशोक तीर्थानी,धोला भाटा लीलाशाह काॅलोनी के सेवादारी दयाल हरि सिंधानी ने रेल्वे सिन्धू सभा के सम्बंध में जानकारी प्रदान की।अतिथियो ने सामूहिक रूप से चालीहा साहिब की पवित्र ज्योति प्रज्जवलित की।अतिथियों का पख्खर पहनाकर,माल्यार्पण कर और प्रसाद वितरण कर सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश प्रीतमानी,महासचिव सुनील केवलरामानी,गोरधन जशनानी,तुल्सी खूबचन्दानी,लोकू निहालानी,तरूण वर्मा,जे.पी.मीणा,भरत अग्रवाल,मदन लाल मीणा,राजेश कुमार आदि के द्वारा अभिनन्दन किया गया।अतिथियो के कर कमलो द्वारा सामूहिक रूप से पूज्य झेलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित की गई।मन्दिर के पुरोहित रत्नेश शर्मा द्वारा झूलेलाल साहिब के मन्दिर में आरती पंजडे पूजन ,पल्लव प्रार्थना और उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी