कानपुर (DVNA)। साइबर ठगों ने एक टेनरी कर्मी को फोन पर इनाम देने का झांसा देकर खाते से 30 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने चकेरी थाने में शिकायत की है।
जाजमऊ सरैयां निवासी नूर असलम ने बताया कि वह उन्नाव स्थित टेनरी में काम करते हैं। 5 अगस्त की शाम को उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को मोबाइल कंपनी का अधिकारी बताया। उसने नूर का मोबाइल नंबर लकी ड्रॉ में चुने जाने की बात कही और कंपनी की ओर से इनाम देने का झांसा दिया। नूर उसके झांसे में आ गये। फिर आरोपित ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। साथ ही कहा कि लिंक को क्लिक करके अपनी जानकारी भरकर सबमिट कर दें। नूर ने जैसे ही लिंक को क्लिक कियाए उनके खाते से 30 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज आ गया।
उन्होंने शनिवार को चकेरी थाने में शिकायत की। चकेरी थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here