कानपुर (DVNA)। मामा तालाब की जमीन को लेकर फर्जीवाड़ा करने वाले भूमाफिया पर जल्द ही रिपोर्ट दर्ज होगी। कमिश्नर के आदेश पर एसडीएम सदर ने डेढ़ महीने बाद इसका आदेश दिया है। इसके लिए राजस्व निरीक्षक कल्याणपुर को पत्र भेजा है। अवैध कब्जेदारों व फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ लेखपाल के जरिए कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। एसडीएम सदर दीपक पाल ने बताया कि संबंधित लेखपाल तीन दिन में रिपोर्ट दर्ज कराकर जानकारी देंगे।
मामा तालाब को भूमाफिया के चंगुल से छुड़ाने के लिए एसडीएम सदर ने तहसीलदार सदर को उनकी कोर्ट में वाद दर्ज कराने का आदेश दिया है। वाद दर्ज कराकर भूमि पर फर्जी तरीके से दर्ज किए गए नामों को खतौनी से हटाकर वापस जमीन को तालाब के नाम पर दर्ज किया जाएगा। फिर उसे तालाब के रूप में संरक्षित किया जाएगा।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here