देश विदेशहिंदी

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल, आपत्तिजनक स्क्रीन शॉर्ट लेकर युवतियों ने दो युवकों को किया ब्लैकमेल

कानपुर (DVNA)। इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की। आपत्तिजनक स्क्रीन शॉर्ट लेकर युवतियों ने शहर के दो युवकों को ब्लैकमेल किया। उनसे करीब चालीस हजार रुपये ठग लिए। अब मामला क्राइम ब्रांच पहुंचा है। जांच टीम ने तफ्तीश शुरू की है।
दो मोबाइल नंबर की सीडीआर खंगाली जा रही है। साथ ही इंस्टाग्राम से संबंधित एकाउंट का आईपी एड्रेस मांगा है।
एडीसीपी क्राइम के मुताबिक शहर के दो युवकों को हनीट्रैप में फांसा गया है। पहले दोनों से युवतियों ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। बातचीत करते रहे और नंबर साझा किया।
सभी की आपस में वीडियो चौट होनी लगे। इस दौरान युवतियों ने युवकों की अश्लील फोटो क्लिक (स्क्रीन शॉर्ट) ले लिए। ये स्क्रीन शॉट युवकों को भेजकर वायरल करने की धमकी देने लगीं। तब युवतियों ने उनसे करीब चालीस हजार रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवा लिए। जब और रकम की मांग की तो युवक ने देने से इनकार कर दिया और क्राइम ब्रांच में शिकायत की है।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here