अन्य

मुहर्रम पर इन्तज़ामात के लिये नगर आयुक्त से मिले शहर काज़ी

फिरोजाबाद, |  प्राचीन व ऐतिहासिक स्थल शाही बड़ा इमामबाड़ा में होने वाले मुहर्रम के धार्मिक आयोजनो को लेकर शाही बड़ा इमामबाड़ा मुहर्रम कमैटी के जनरल सेक्रेट्री व शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने नवागत नगर आयुक्त प्रेरणा सिंह से मुलाकात कर प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर व परिसर के आस पास क्षेत्रो तथा साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रो में व्यवस्थाऐ किये जाने हेतु चर्चा की| नगर निगम कार्यालय में हुई इस मुलाकात में शहर काज़ी ने नगर आयुक्त को मेमौरेन्डम भी सौंपा | शहर काज़ी ने नगर आयुक्त को अवगत कराते हुए बताया कि प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर जनपद के मुहर्रम कार्यक्रमो का मुख्य केन्द्र बिन्दु है, जहाँ सैंकड़ो वर्षो से हजारो की तादात में महिलाए, बच्चे व वृद्धजन अकिदतमंदो की आवाजाही रहती है| उक्त स्थल पर काफी आव्यवस्थाऐं हावी हैं| प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर वाले मुख्य मार्ग जोकि इमामबाड़ा चौराहा से लेकर इरफान पहाड़ी व संतोषी हलवाई तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, जहाँ जगह-जगह गहरे गड्डे हैं, खरंजे टूटे पड़े हैं| जिससे राहगीरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जहाँ मुहर्रम माह को देखते हुए जल्द ही सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य कराया जाए| शहर काज़ी ने अन्य क्षेत्रो के प्रमुख ताजियेदारो व अलमदारो से प्राप्त समस्याओ से भी नगर आयुक्त को बताया कराया|  जिसमें चौकी गेट आफसेट प्रेस वाली गली, शीशग्रान, साठ फुटा रोड, नारायण नगर, कश्मीरी गेट शेखू चौराहा, रामगढ़ व नई आबादी में भी पेचवर्क व निर्माण कार्य की काफी जरूरत है तथा मुहर्रम कार्यक्रमों के प्रमुख स्थल प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर व परिसर के बाहर मुख्य मार्ग मुन्शी खां मार्केट, नारायण नगर स्थित जमीला मस्जिद, नई आबादी फाईन ग्लास वाले मार्ग पर स्थित शाहिदा मस्जिद व आकाशवाणी रोड स्थित दरगाह हजरत मोईनुद्दीन शाह की दरगाह पर प्रमुखता से स्ट्रीट लाईट लगवाने के साथ ही पूर्व वर्षो की तरह सभी इन्तजामात समय रहते किये जाने का अनुरोध किया| शहर काजी ने नगर आयुक्त से चर्चा के दौरान मुहर्रम माह में निरंतर साफ-सफाई, चूना छिड़काव, प्रकाश व्यवस्था, पेयजलापूर्ति व्यवस्था सुचारू रखे जाने की बात कही| इस दौरान मुहर्रम इन्तज़ामिया कमैटी के अध्यक्ष दिलशाद अली राजू ने नगर आयुक्त को बताया कि वार्ड नम्बर 2 नारायण नगर जमीला मस्जिद वाली गली का कई बार टैण्डर हुआ और वर्तमान में भी टैण्डर निकला हुआ है, परन्तु अभी तक गली का निर्माण कार्य नही हुआ| जहाँ गली काफी नीची हो जाने के कारण आए दिन नालियो का पानी भर जाता है तथा बरसात में जलभराव रहता है|

        नगर आयुक्त ने शहर काज़ी को आश्वस्त किया कि नगर निगम प्रशासन की जानिब से पूर्व वर्षो की भाँति इस वर्ष भी प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा के साथ-साथ सभी जगह बेहतर इन्तज़ामात किये जायेंगे| नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के अधिषासी अभियंता व सम्बंधित विभागो को भी आवश्यक निर्देश देते हुए सभी समस्याओ के निदान किए जाने के आदेश दिए| इस दौरान शहर काज़ी के साथ मुहर्रम इन्तज़ामिया कमैटी के अध्यक्ष दिलशाद अली राजू, कमर आलम साबरी, मुहम्मद उमर फारूक, अखलाक खान व खालिद जमाल सिद्दीकी प्रमुख रूप से मौजूद रहे|