अजमेर । श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के पदाधिकारियों एवं व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के पदाधिकारियांे द्वारा पुलिस थाने के पीच्छे गंज स्थित प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में यातायात के पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर यातायात के वृत्त निरीक्षक सुगन सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की छवि जनता में यातायात पुलिस के आचरण से बनती और बिगडती है।श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ से जुडे बाजार संजय मार्केट पडाव क्षेत्र के यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और ठेले वालो को व्यवस्थित करवाने में नियमित और यातायात व्यवस्था को नियंत्रण करने में उल्ल्ेखनीय योगदान करने,आगरा गेट पर यातायात व्यवस्था में सुधार करवाने के कारण सुगन सिंह वृत्त निरीक्षक और कुन्दन शर्मा को सम्मानित किया जायेगा।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि कुन्दन शर्मा की हौसला अफजाई करने के लिए उनको महासंघ की ओर से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महासंघ के उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी,पडाव के दिव्यांश आलवानी,हरीश अगनानी,आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली,गंज के टीकम भागचन्दानी,भगवानदास भागचन्दानी,महासचिव गोविन्द लालवानी,ताराचन्द लालवानी,मंगल सिंह,किशोर विधानी सहित अन्य ने पडाव क्षेत्र से ठेले वालों को व्यवस्थित करवाने के लिए यातायात के वृत्त निरीक्षक सुगन सिंह और कुन्दन शर्मा का पण्डित दामोदर दाधीच और कमलेश दुबे का साफा पहनाकर,माल्यार्पण कर,स्मृति चिनह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संवाद, मोहम्मद नज़ीर क़ादरी