जौनपुर (DVNA)। नई शिक्षा नीति के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय मे थीम बेस्ड वेबीनार के सातवें दिन प्रो0 राजेंद्र सिंह रज्जू भैया भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान द्वारा अनुसंधान नवाचार और सूचकांक विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन सोमवार को किया गया। मुख्य संरक्षिका कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य रहीं। मुख्य वक्ता महाराष्ट्र के डॉ0 नामदेव रामदीन पवार ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं की चर्चा किया । डॉ0 पवार ने अपने व्याख्यान में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शोध में नवाचार के विभिन्न पहलुओं पर अपना मत रखा । नई शिक्षा नीति के द्वारा स्नातक व परास्नातक स्तर पर शोध परक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाने की बात कही जो कि शोध एवं नवाचार के लिए मील का पत्थर साबित होगा । नागपुर विश्वविद्यालय के वक्ता डॉ0 विजय बी0 पावडे ने बताया कि नई शिक्षा नीति में शोध के अनुरूप व्यावसायिक व शोध परक शिक्षा को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किए जाने पर जोर दिया गया है । उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं शोध एक दूसरे के पूरक होते हैं तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जो कि नई शिक्षा नीति अभिन्न अंग है । संचालन डॉ0 सुजीत कुमार चौरसिया किया। डॉ0 आलोक दास, श्री सौरभ कुमार सिंह, दीपक कुमार , नवीन चौरसिया, डॉ0 शक्ति प्रताप सिंह एवं विभिन्न विभागों के शोध छात्रों के साथ-साथ दूसरे संस्थानों के शोध छात्र तथा प्राध्यापक डॉ0 के0 सक्तिपाणी आदि उपस्थित रहे व उत्साहपूर्व प्रतिभाग किया ।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here