महराजगंज-DVNA। नेपाल के भैरहवा भंसार (कस्टम) कंपाउंड में खड़ी एक रासायनिक बुलेट में आज सुबह अचानक आग लगने से भंसार कार्यालय में अफरा-तफरी मच गया, अग्निशमन यंत्र को बुलाना पड़ा तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
मिली खबरों के मुताबिक आज शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे नेपाल के भैरहवां भंसार कैंपस में खड़ी रासायनिक बुलेट में गैस रिसाव के कारण आग लग गई। जिसके बाद भंसार कैंपस में अफरा तफरी का माहौल रहा, चालक अपनी ट्रकों को लेक इधर-उधर भागते देखे गए, इसके बाद आग बुझाने वाले यंत्र को बुलाना पड़ा तब जाकर आप पर काबू पाया जा सका।
इस मामले में अभी तक किसी अधिकारी का पक्ष नहीं आया है, कि आग किस कारण से लगी है। जब कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बुलेट में जो रासायनिक पदार्थ है वह रिसाव के कारण उसमें पानी पड़ने से ही आग लगी है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here