देश विदेशहिंदी

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अलर्ट, रेलवे स्टेशन समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर की चेकिंग, चप्पे चप्पे पर रहेगी नजर

बाराबंकी (DVNA)। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शनिवार को पुलिस प्रशासन ने सघन तलाशी अभियान चलाया और चप्पे –चप्पे की तलाशी ली और संदिग्धो से पूछताछ भी की । पुलिस ने जांच के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एंव आदि सार्वजनिक स्थानो का भी निरीक्षण किया । इसके अतिरिक्त लाजो में ठहरे सभी लोगों के पुलिस ने आईकार्ड चेक किये।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस की नजर रहेगी किसी प्रकार की घटना सामने न आये वो भी पुलिस की जिम्मेदारी है।इसलिए सभी सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है और आसानी से निपटने के लिये तैयार रहेगी। बताते चलें कि शनिवार की सायं पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद नगर की सड़कों पर फोर्स के साथ निकले उनके निकलने की वजह स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ रही उनके साथ जांच के दौरान उप जिलाधिकारी पंकज सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. अवधेश कुमार सिंह,नगर कोतवाल अमर सिंह मयहमराही बल के निकले और चप्पे चप्पे पर अपनी नजर बनाए रहे।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here