देश विदेशहिंदी

रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी ने किया ध्वजारोहण, पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की दिलाई शपथ

बुलंदशहर-DVNA। 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी अधिकारीगण/कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता, सत्यनिष्ठापूर्वक अपने-अपने दायित्वों व कर्तव्य के निर्वहन हेतु शपथ दिलायी गयी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है जिसके कंधों पर तमाम जिम्मेदारी होती हैं। हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना होता है। वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना उत्पन्न हुई, चुनौतियों का सामना जिस तन्मयता व निष्ठापूर्वक आप सबके द्वारा मिलकर लगातार किया गया, उसकी प्रशंसा चहुंओर हो रही है। इससे हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कभी भी अपने आपको हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। प्रत्येक पुलिस अधिकारी पूरे पुलिस बल का प्रतिनिधित्व करता है, उसके द्वारा किया गया किसी भी प्रकार का सराहनीय कार्य एवं व्यवहार उसके व्यक्तिगत मान-सम्मान को बढ़ाता ही है और साथ में पुलिस बल को गौरवान्वित करता है। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि उस जगह हमें सेवा करने का दायित्व मिला है जो धरती वीर शहीद जाबाजों की गाथाओं से भरी पड़ी है। आज सभी शपथ लें कि अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठापूर्वक सदैव करेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले आरक्षी नकुल मलिक को डीजीपी प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर मेडल), प्रभारी निरीक्षक डिबाई श्री सुभाष सिंह व उ0नि0 श्री नवीन कुमार एवं आरक्षी चालक धु्रवेन्द्र सिंह राणा को उत्कृष्ट सेवा पदक, उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी प्रताप सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्यों पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेंद्रनाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी डिबाई सुश्री वंदना शर्मा, क्षेत्राधिकारी स्याना श्रीमती अलका, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी खुर्जा सुरेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह एवं प्रभारी स्वाट निरीक्षक सुधीर कुमार त्यागी, प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस अखिलेश कुमार गौड़ मय पूरी स्वाट टीम एवं अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त डायल-112 में नियुक्त 7 कर्मचारियों को यूपी-112 मुख्यालय से प्राप्त प्रशस्ति-पत्र को प्रदान किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी गई।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here