महराजगंज-DVNA। आज 15 अगस्त आज़ादी के 75वीं वर्षगाँठ पर मलवरी कान्वेंट स्कूल थाना रोड सिसवा पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया,कार्यक्रम की शुरुआत घोष पथ संचलन से अथितियों के स्वागत से हुआ, तत्पश्चात झंडारोहण मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश डेवलोपमेन्ट फोरम के अंतराष्ट्रीय महासचिवब्। पंकज गांधी जैसवाल द्वारा किया गया।
चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के श्रृंखला पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसमे आज़ादी की लड़ाई एकांकी की प्रस्तुति ने भाव विभोर कर दिया बच्चों में शानवी पाठक, अरनव, इशानी, शानवी अग्रवाल,अनन्या अग्रवाल, अद्विका, अग्रीमा, विधि, भीष्म, प्रतीक, शशांक,परिधि, दक्ष, सिद्धार्थ, नज़ीफ सैफ, कशिश, शुभ, कहानी यादव आदि ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति की, कार्यक्रम को कोविड प्रोटोकाल के तहत संपादित किया गया।
कार्यक्रम में अथितियों के रूप में मुख्यतः महमूद अंसारी, रवि यादव, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अंशुमन पांडेय, भाजपा नेता मदन राजभर, हियूवा नेता मनीष शर्मा आदि उपस्थित रहें।
उत्तर प्रदेश डेवलोपमेन्ट फोरम(न्च्क्थ्) की सदस्या श्री मति शुभ्रा सिंहजैसवाल व मलवरी स्कूल की संचालिका ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का धन्यवाद किया, कार्यक्रम का संचालन श्री मति सत्या जैसवाल ने व अंकिता ने किया ,कार्यक्रम के अंत मे उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य अमित अंजन द्वारा वंदे मातरम प्रस्तुत किया गया, उक्त कार्यक्रम में संगीत पर संगत पंकज सोंनी,उमाशंकर जैसवाल,छोटू जैसवाल व बैजू ने किया।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here