मैनपुरी-DVNA। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले एसोसिएशन के प्रदेश सचिव और जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पत्रकारों ने समाजसेवियों और अधिवक्ताओं तथा राजनेताओं का जोरदार स्वागत किया। सम्मान समारोह के दौरान पत्रकारों की भारी भीड़ मौजूद रही।
नगर के देवी रोड स्थित सिद्धि विनायक मैरिज हॉल में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव साकिब अनवर चिश्ती एवं जिलाध्यक्ष अजय दीक्षित के नेतृत्व में विगत दिनों पत्रकारों द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान महती भूमिका निभाने वाले समाजसेवी ,राजनेताओं तथा अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान समाज सेविका एवं एडवोकेट रेनू कटारिया ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है। चिलचिलाती धूप में पसीना बहा कर कड़ी मेहनत के साथ खबर लाते हैं। और समाज को एक आईना दिखाते हैं ।चौथे स्तंभ को जब भी मेरी जरूरत पड़े मैं तन मन धन से उनके साथ रहूंगी। प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष किशन दुबे ने कहा कि मैनपुरी के पत्रकारों ने इतिहास रच दिया है। अक्सर देखा जाता है कि पत्रकार सम्मान करवा लेते हैं, लेकिन सम्मान करते नहीं हैं ।इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने इतिहास रच दिया है। मैं प्रदेश सचिव और जिला अध्यक्ष का आभार व्यक्त करता हूं ।साथ ही वादा करता हूं जहां भी मेरी जरूरत पड़े मैं एक दीवार की तरह पत्रकारों के साथ खड़ा रहूंगा। समाजसेवी धर्मवीर राही ने भी पत्रकारों द्वारा किए गए सम्मान समारोह की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि देश को आईना दिखाने वाले पत्रकारों के साथ मैं हमेशा खड़ा रहूंगा।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पत्रकारों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी ।पत्रकारों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे ।इस मौके पर समाजसेवी हरिओम मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
सम्मान समारोह के दौरान दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ यादव ने कहा कि शासन और प्रशासन को पत्रकारों का सम्मान करना चाहिए। इन्हें हर हालत में सुरक्षा व्यवस्था दी जाए ।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि चौथे स्तंभ के साथ दीवानी के अधिवक्ता हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहेंगे।
पत्रकार को चौथे स्तंभ का दर्जा दिया गया है। कड़ी मेहनत और पसीना बहा कर समाज को आईना दिखाने वाले चौथे स्तंभ को सम्मान और सुरक्षा मिलनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद झा ने किया।
इस सम्मान समारोह में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश अध्यक्ष किशन दूबे, दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ यादव, प्रदीप कुमार मिश्रा विक्रम राठौर, बसपा कोऑर्डिनेटर राम नरेश वर्मा, समाजसेवी धर्मवीर राही, सपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव, समाज सेविका एवं एडवोकेट रेनू कटारिया, पत्रकार विजय अंबेश ,आफाक अली, नदीम सिद्दीकी, अतुल सक्सेना, सलमान, दीपक कठेरिया ,दीपक शर्मा, अर्पित चतुर्वेदी, अभिषेक चौबे, इसरार अली, अक्षय आर्यन, अरुण यादव कमलेश यादव आसिफ अली, राशिद हुसैन, मनीष मिश्रा, हरिओम चौहान, रूप सिंह, बसु सिंह, विजय बहादुर भदौरिया, रामपाल, राज नारायण चौहान, नफीस अली, यूनुस खान, उदयवीर यादव, किरण कुमार, अजय पांडे, अमित, चौहान, राघव चौहान, सुबोध मिश्रा, चंद्रपाल शाक्य, विपिन प्रताप सिंह ,अवनीश मिश्रा, देवेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार,जिला अध्यक्ष अजय दीक्षित, प्रदेश सचिव साकिब अनवर चिश्ती, प्रमोद झा सहित सैकड़ों की संख्या में कस्बों से आए पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here