आगरा , मदरसा मुईनुल इसलाम शाहगंज आगरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन आगरा मंडल के उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विजय प्रताप यादव जी की प्रेरणा से । अशफाक सैफी साहब अध्यक्ष उ प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया,
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार भव समारोह आयोजित किया गया जिस की शुरुआत कुरान ए मजीद की तिलावत से की गई।
छात्र छात्राओं के प्रोग्राम के बाद माननीय अशफाक सैफी साहब ने देशवासियों को आज के दिन की मुबारकबाद दी और देश के लिए अपनी जानें कुर्बान कर ने वाले तमाम लोगों को खिराज ए अकीदत पेश किया।उन्होंने कहा कि हम सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए । मदरसा शिक्षा में भी अन्य भाषाओं को शामिल करेंगे तो हमारे बच्चे और भी तरककियात से आगे बढ़ेंगे
विशिष्ट अतिथि असलम सैफी ने कहा कि हम सब को अपने बच्चों को शिक्षा देने में हमेशा आगे रहना चाहिए,
महानगर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने कहा कि देश के लिए शहीद हुए लोगों से हमें प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए,
पुलिस विभाग से विजय कुमार चाहर, अशफाक अलवी
समाज सेवी हाजी मोहम्मद आबिद, मोहम्मद वकील,आमिर हुसैन तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आगरा से सैयद अजमल अली साहब ने अपने अपने विचार व्यक्त किए,
मौलाना जिया महमूद, मौलाना मोहम्मद शमीम आलम,शारिक मलिक,फैसल उस्मान, मौलाना अब्दुल मतीन, मौलाना मोहम्मद शमीम ने आने वाले मेहमानों का स्वागत किया।
मौलाना मोहम्मद अली, मुश्ताक अहमद हाशमी, जावेद अली, मंज़ूर अली, आरिफ़ महमूद, अब्दुल हन्नान, अब्दुल करीम,आसिफ सिद्दीकी, तथा तकीउर रहमान ने सारे प्रोग्राम को अपनी निगरानी में सम्पन्न कराया,
प्रधानाचार्य मौलाना मोहम्मद उजैर आलम ने सभी का आभार व्यक्त किया,अंत में देश में अमन-चैन के लिए तथा कोरोना महामारी से मरने वालों के लिए दुआ के साथ समापन हुआ