अन्य

सैंट जोन्स कॉलेज सभी प्रोफेसरों को रोपण योग्य बीज पत्र भेंट

आगरा, 75वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सैंट जोन्स कॉलेज, आगरा ने प्रधानाचार्य प्रोफेसर एस.पी सिंह के नेतृत्व में लघु उत्सव का आयोजन किया जहां उपस्थित सभी प्रोफेसरों को पर्यावरण की रक्षा तथा पौधरोपण का संदेश देते हुए रोवर और रेंजर यूनिट सैंट जोन्स कॉलेज द्वारा रोपण योग्य बीज पत्र भेंट स्वरूप दिया गया जो एक ही अवधारणा के साथ नई सोच की शुरुआत है। यूनिट द्वारा यह कार्य रोवर अधिनायक बॉब गार्डनर तथा रेंजर अधिनायिका डॉ साक्षी वॉकर के नेतृत्व में हुआ।
यूनिट के मार्ग दर्शकों का कहना है कि आज़ादी के अवसर पर वह यह संदेश देना चाहते है की वृक्ष हमारी भूमि के फेफड़े हैं, हवा को शुद्ध करते हैं और हमारे लोगों को नई ताकत देते हैं तभी राष्ट्र का कल्याण होता हैं।
सीनियर रोवरमेट अमन, सीनियर रेंजरमेट अबिनी अशोक और सहायक रोवरमेट मोहम्मद मुनीब ने इस कार्य में अपना पूरा योगदान देते हुए लोगो से भी पर्यावरण की रक्षा करने का अनुरोध किया। यूनिट के अन्य सदस्य