रामपुर-DVNA। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जेल में अपराधों के सिलसिले में अपना एक-एक दिन गुजारने वाले बंदियों और उनके परिजनों को 16 महिने के बाद मुलाकात को लेकर राहत दे दी गई है । ऐसे में जेल में अपने-अपने बंदियों व कैदियों से मुलाकात कराए जाने को लेकर उनके चाहने वालों का तांता लगा रहा इसका सबसे बड़ा कारण यह है,हालांकि मुलाकात को लेकर कोविड-19 के नियमों का कढ़ाई के साथ जेल प्रशासन द्वारा पालन कराया जा रहा है जिसके चलते बड़ी तादाद में मुलाकात पर आने वाले लोगों को बैरंग ही लौटना पड़ रहा है ।
जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य के मुताबिक शासन के आदेश के बाद जेल में बंदियों से लोगों की मुलाकात कराई जा रही है कोरोना महामारी के चलते मुलाकात के नियमों में भी सरकार द्वारा बदलाव किए गए हैं अब प्रत्येक सप्ताह में एक बार ही बंधुओं से उनके परिजनों की मुलाकात हो पाएगी उससे पहले उन्हें मुलाकात के जो भी नियम है उनको पूरा करना होगा जिसके बाद उनकी जेल के अंदर मुलाकात ही की हैसियत से एंट्री होगी ।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here