अन्य

अजमेर शरीफ में चांदी के ताजिए की ज़ियारत

अजमेर, विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मुईन उद्दीन चिश्ती दरगाह स्थित महफिल खाने में चांदी का ताजिया रखा गया है ।
इससे पहले चांदी के ताज़िया शरीफ लंगरखाना इमामगाह मैं रखे हुए थे, हर जुमेरात यानी गुरुवार को अकीदतमंदों को चांदी के ताजीए शरीफ की जियारत कराई जाती हैं अभी दरगाह परिसर स्थित महफिल खाना की सीढिय़ों पर चांदी के ताजिए को रखा गया। यहां सैकड़ों अकीदतमंदों ने चांदी के ताजिए की जियारत की। अकीदतमंदों ने ताजिया शरीफ पर फूल पेश कर दुआ मांगी।
गौरतलब हो कि मोहर्रम का महीना चल रहा है और मुस्लिम इलाकों में मोहर्रम की रौनक है, सरकार की गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है,
यह चांदी के ताज़िये को बनाए हुए 100 सालों से ऊपर हो चुके हैं इस ताजिया में लगभग 40 किलो चांदी का इस्तेमाल हुआ है

संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी